कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. घटना में युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री एके शर्मा जी…यही है आपका विकास? लोगों को चंदा इकट्ठा कर खंभा लगवाने कह रहा बिजली विभाग, खतरे में लोगों की जिंदगी, खाक छान रहे जिम्मेदार!

बता दें कि घटना खुटहन थाना क्षेत्र के गोसाईपुर नहर पुलिया के पास की है. सेठुआपारा गांव निवासी 28 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शाम को किसी काम से खुटहन बाजार आया था. जहां से वह वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- कार, कैश और कांडः वाहन से उतरकर दोस्त से मिलने गया युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लगभग 3 लाख का लगा चूना

वहीं हादसा होता देख मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस फरार ट्रक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.