लखनऊ. रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. जयंत चौधी ने साफ कहा कि इस महीने यानी नवंबर के अंत तक सपा के साथ गठबंधन को लेकर फैसला ले लिया जाएगा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गठबंधन को लेकर साझा प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे. जयंत चौधरी के इस बयान से साफ है कि सपा रालोद गठबंधन पर कुछ दिनों तक अटकलबाजी और चलती रहेगी.
बता दें कि सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि जब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने की बात पिछले काफी समय से ठीक ठाक चल रही थी, तो फिर अचानक क्या कारण हुआ कि यह जुगलबंदी गडबडाने लगी. इसकी ज्यादा गहराई में न जाते हुए तात्कालिक कारण पर जाएं तो कृषि कानूनों के वापस लेने के ऐलान दोनों नेताओं की इस चर्चा में अवरोध का कारण माना जा सकता है.