लखनऊ. बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद की 100 करोड़ की लागत से बन रही बहुमंजिला इमारत पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए उसे जमींदोज कर दिया. जानकारी के मुताबिक रिवर बैंक कॉलोनी में यह अवैध निर्माण चल रहा था. हाईकोर्ट और एलडीए ने इसके धवस्तकरण के आदेश दिए है. बिल्डिंग पुरातत्व विभाग के रिमोट एरिया में आ रही थी जिसको केंद्र पुरातत्व विभाग के ऑब्जेक्शन के साथ हाईकोर्ट और एलडीए के ध्वस्तीकरण आदेश के बाद गिराया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, पूर्व बसपा सासंद दाऊद अहमद ने बहुमंजिला इमारत में दर्जनों फ्लैट बना दिए थे. इसे लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने घोर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद दाऊद अहमद हाई कोर्ट भी गए थे. लेकिन, उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली और नोटिस का संज्ञान न लेने पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई शुरू की गई. फिलहाल, मौके पर लखनऊ जिला प्रशासन की टीम और पुलिस मौजूद है. दाऊद अहमद के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – यूपी में बनेगा पौधारोपण का नया रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए जाएंगे 25 करोड़ पौधे

बता दें कि इससे पहले दाऊद ने हजरतगंज स्थित अपने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खुद ही ढहा दिया था. दरअसल, इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए चार मंजिल का ही नक्शा पास था, लेकिन दाऊद ने नियमों को ताक पर रखकर पांचवीं मंजिला का भी निर्माण करवा दिया. इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिल्डिंग को सील करते हुए नोटिस जारी किया था, जिसके बाद दाऊद अहमद ने पांचवी मंजिल को तुड़वा दिया था.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC