सीतापुर। योगी राज में अधिकारियों के हौसले बुलंद है। जिले के कोरैया उदनापुर गांव में बिजली की समस्या थी। 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब था। जब राज्यमंत्री सुरेश राही ने जेई से ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कहा तो अफसर ने मंत्री को ही खुद आकर ट्रांसफॉर्मर उतराने और लगवाने की बात कह दी। यह सुनते ही मंत्री भड़क गए और विरोध में ट्रांसफ़र उतरवाने पहुंच गए। राज्यमंत्री सुरेश राही अपनी ही सरकार के बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
जेई ने मंत्री राही के साथ की बदसलूकी
बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री सुरेश राही ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए पहले पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद मंत्री ने जेई रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया।जेई ने फोन पर मंत्री से अभद्रता करते हुए कह दिया कि आप स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदल लीजिए। जिसके बाद नाराज राज्यमंत्री ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं संग ट्रांसफार्मर उतारने पहुंच गए। मंत्री ने पीआर में आनाकानी पर वहीं धरने पर बैठने का ऐलान किया। जिसके बाद एक्सईएन संजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे।
READ MORE: सीधे स्वर्ग जाओगे’… मुसीबत में मंत्री संजय निषाद को सूझ रहा मजाक, जानिए लोगों से मुलाकात कर क्यों कही ये बात?
एके शर्मा ने लिया एक्शन
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा हरकत में आए और उन्होंने तुरंत JE रमेश मिश्रा को निलंबित कर दिया। एके शर्मा ने कहा कि राज्यमंत्री सुरेश राही के साथ सीतापुर जिले के विद्युत विभाग के हरगांव के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा अविवेकपूर्ण व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उक्त JE की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्य में शिथिलता भी अक्षम्य है। इसके लिए JE रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
READ MORE: बाढ़ बनी जिंदगी का कालः गंगा नदी में नहाने गए 5 दोस्त, डूबने से 3 की मौत, जानिए कैसे बची 2 की जान…
असभ्य व्यवहार के परिणाम गंभीर होंगे
एके शर्मा ने बताया कि मैंने मंत्री राही से स्वयं बात करने के बाद चेयरमैन UPPCL और एमडी MVVNL को हिदायत दी है कि इस घटना में ऊपर से लेकर नीचे तक के प्रबंधन की गलती दिखती है।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। सभी विद्युत कर्मियों को पुनः आग्रह एवं चेतावनी है कि जनभावनाओं की अनदेखी और जनता अथवा जनप्रतिनिधियों के साथ असभ्य व्यवहार के परिणाम गंभीर होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें