UP में झांसी के मऊरानीपुर से आई एक ऐसी कहानी, जिसे सुनकर लोग कह उठें- ये क्या चल रहा है. दरअसल, 40 साल की महिला, दो बेटों की मां और दो पोतों की दादी, अचानक घर छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई. जाते-जाते बहुओं के जेवर और नकदी भी साथ ले गई. घरवालों का कहना है- घर तोड़ गई, इज़्ज़त भी ले गई.

ईंट-भट्ठे पर शुरू हुआ इश्क़

पति कामता प्रसाद ने बताया कि ढाई साल पहले पत्नी को लेकर भिंड-मुरैना के ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने गया था. वहीं राठ तहसील के बिहुनी गांव के अमर सिंह प्रजापति से मुलाकात हुई. पहले तो बातों-बातों में दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे दिल मिल गए और रिश्ता बना ‘अवैध’.

परिवार में कोहराम

महिला के फरार होने से पूरा परिवार सदमे में है. बहुएं रो रही हैं, बेटे हैरान हैं, और पति कामता प्रसाद बोले- जिसे ज़िंदगी दी, वो ज़हर दे गई.

पुलिस एक्टिव मोड में

मऊरानीपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. अमर सिंह और महिला की तलाश जारी है. मोहल्ले में चर्चा है. अब तो Netflix भी पीछे रह गया!” मगर दोनों बालिग़ है. मिल भी गए तो पुलिस की तरफ से नहीं दोनों को साथ रहने की अनुमति मिल जानी है.

इसे भी पढ़ें: महिला की बेरहमी से हत्या: सिलेंडर और घर के दीवारों में मिले खून के छींटे, मंझले बेटे पर अटकी शक की सुई