झांसी. दोस्त की पैरवी करना युवक को महंगा पड़ गया. अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य वर्दी के नशे में इतने चूर हो नजर आए कि युवक पर थप्पड़ों की बारिश कर दी. इतना ही नहीं अन्य पुलिस कर्मियों ने भी युवक को पीटा. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- इन्हें उठाकर बाहर फेंको… सदन में सपा विधायक अतुल प्रधान पर भड़क उठे विधानसभा अध्यक्ष, जानिए सतीश महाना को क्यों आया गुस्सा?

बता दें कि पूरा मामला मऊरानीपुर थाने का है. जहां एक युवक अपने दोस्त की पैरवी करने के लिए पहुंचा था. जिसे अतिरिक्त निरीक्षक ने जेल भेजने की धमकी दी. युवक ने जब इसके पीछे की वजह पूछी तो अतिरिक्त निरीक्षक भड़क उठे और थप्पड़ों की बारिश कर दी.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं विधायक योगेश वर्मा नहीं हूं… कोई कंकड़ फेंकेगा तो जवाब पत्थर से मिलेगा’, भ्रष्टाचार से घिरे मंत्री आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

इतना ही नहीं अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य को थप्पड़ बरसाता देख बाकी के पुलिस वालों ने भी युवक को लात-घूसों और थप्पड़ों से पीटा. जिसका वीडियो युवक ने बना लिया. इस दौरान युवक वीडियो में ये कहता सुना गया कि आप हमें मार काहे रहे हैं. हालांकि, ये घटना एक महीने पुरानी बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने अतिरिक्त निरीक्षक को निलंबित कर दिया. साथ ही जांच करने के आदेश दिए हैं.

देखें वीडियो-