झांसी. हाल फिलहाल में प्राइवेट कंपनियों के कई कर्मचारियों ने काम के दबाव से तंग आकर मौत को गले लगा लिया है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने भी काम के प्रेसर के कारण आत्महत्या कर ली है. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने 5 पेज का सुसाइड लिखकर प्रताड़ना की पूरी कहानी लिखी है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि थाना नवाबाद के गुमनावारा निवासी तरुण सक्सेना (34) पुत्र कृष्ण बिहारी सक्सेना बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर थे. जिन पर लोन वसूली करने की जिम्मेदारी थी. लेकिन एरिया के किसान बारिश की वजह से किस्त जमा नहीं कर रहे थे. इस वजह से उनका टारगेट पूरा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- ‘क्या चाहता है तू… पिटेगा या जाएगा?’, विधायक के PRO की गुंडई, जेसीबी चालक हड़काते हुए दी धमकी, VIDEO वायरल
टारगेट पूरा न करने से एरिया मैनेजर पर कंपनी के अधिकारी लगातार उस पर दबाव बना रहे थे. जिससे तंग आकर आत्महत्या कर ली. वहीं सुसाइड नोट में तरुण सक्सेना ने लिखा, टारगेट पूरा न होने पर कंपनी के अधिकारी गाली-गलौज करते थे. नौकरी से हटाने का भी अल्टीमेटम दे दिया था. अब पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक