झांसी. एक महीने में दूसरी बार महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की मॉर्चरी में रखे शव को चूहों द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने लाश का पीएम कराया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा जब अपनों की सगी नहीं है तो… अखिलेश यादव ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कसा तंज, जानिए क्यों कही ये बात

बता दें कि चिरगांव थाना क्षेत्र के महेबा गांव की रहने वाली पुष्पा देवी (60) को परिजनों ने शुगर की दवाई समझकर गलती से कीटनाशक पिला दिया था. जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई थी. परिजन तत्काल सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे थे. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान पुष्पा देवी ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया था.

इसे भी पढ़ें- 1,2 नहीं बिछ गई 5 लाशेंः ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह

वहीं मौत के दूसरे दिन शव को ले जाने के लिए परिजनों ने मॉर्चरी से बाहर निकलवाया तो आंख के पास कुतरने के निशान दिखाई दिए. परिजनों का दावा है कि खून बह रहा था. उनका कहना था कि मॉर्चरी में चूहों ने शव को कुतरा है, जिसकी वजह से नुकसान पहुंचा. परिजनों की शिकायत को लेकर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.