झांसी. अक्सर शादी को खास बनाने के लिए लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचते हैं. कई तो हेलीकॉप्टर तक से बारात लेकर पहुंचे हैं. लेकिन एक ऐसी शादी देखने को मिली है. जहां लाइन से 12 बुलडोजर एक साथ आकर खड़े हो गए. बुलडोजर देखते हुए बाराती और शादी में मौजूद लोग चौंक गए. हालांकि, बाद में जानकारी दी गई कि लड़की के विदाई के लिए मंगाए गए हैं. जिसके बाद बाराती बुलडोजर के साथ पूरे भौकाल के साथ आगे बढ़े. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही अब इस शादी की जमकर चर्चा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- इनको पता है 27 में रहेंगे ही नहीं तो…1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला, योगी सरकार को लेकर कह डाली ये बात…

बता दें कि पूरा मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र का है. जहां राहुल यादव नाम के शख्स की शादी थी. उसने अपनी शादी को औऱ दुल्हन की विदाई को खास बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया. जिसकी जानकारी शायद ही किसी को थी. जैसे ही दुल्हन की विदाई होने वाली थी, घर के सामने आकर 12 बुलडोजर खड़े हो गए. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. हालांकि, बाद में पता चला कि ये सभी बुलडोजर दुल्हन की विदाई को खास बनाने के लिए दूल्हे ने बुलवाया है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ बना मौत की वजहः ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की गई जान, 7 श्रद्धालु घायल

फिर क्या था दूल्हे के साथी और बाराती बुलडोजर में चढ़ गए और जमकर डांस किया. उसके बाद दुल्हन की विदाई की गई. विदाई के दौरान दूल्हन और दूल्हे की कार आगे-आगे और कार के पीछे-पीछे 12 बुलडोजर नजर आए. इस विदाई को देख सभी हैरान रह गए. अब इस शादी की खूब चर्चा की जा रही है. वहीं विदाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.