झांसी. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को खंभे से बांधकर कपड़े उतरवाकर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो में कुछ लोग आसपास खड़े नजर आए, जो रोकने की बजाय तमाशा देख रहे थे.

इसे भी पढ़ें- 3 दोस्तों को निगल गई मौतः ‘यमदूत’ बनकर दौड़ी रोडवेज की बस, तीन बाइक सवार को रौंदा, चित्कार से गूंज उठा इलाका

बता दें कि पूरा मामला पूंछ थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवती ने आऱोप लगाया कि सनी अहिरवार ने रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ किया है. जिसके बाद युवती के परिजन भड़क गए और युवक को खोजकर उसे खंभे में बांध दिया. इस दौरान उसके कपड़े उतरवाकर परिजनों जमकर पिटाई की.

इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में कानून है या ‘जंगलराज’! बीच सड़क सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को करणी सेना ने रोका, फिर जो किया…

वहीं पिटाई करने का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया. जिसके बाद उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. घटना के बाद पीड़ित के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि लड़की ने सनी पर झूठा आरोप लगाया था. पुलिस ने सनी की पिटाई करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं एक अब भी फरार चल रहा है.