झांसी. शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है. द कूल स्पा सेंटर में महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्पा सेंटर चलाने वाली महिला का कहना है कि युवक-युवती पहले उनके यहां काम करते थे, लेकिन पांच महीने पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. सोमवार को दोनों फिर से स्पा सेंटर पहुंचे और जबरन नौकरी पर रखने का दबाव बनाने लगे. साथ ही, यह भी आरोप है कि यदि उन्हें नौकरी नहीं दी गई तो वे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे.

इसे भी पढ़ें- क्रूरता के हदें पार! कुत्ते को ऑटो में बांधकर घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार, VIDEO देख खौल उठेगा खून

इस बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ये पति नहीं जल्लाद है: सो रही पत्नी को जिंदा जलाया, मौत, चपेट में आई बेटी भी लड़ रही जिंदगी से जंग