
झांसी. हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू ने पति और बॉयफ्रेंड के साथ शराब पार्टी की. इसके बाद पति और आशिक ने मिलकर मौत की नींद सुला दी. महिला के बेटी के बयान के आधार पर पुलिस ने पति और महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में कमीशन बिना काम नहीं! सोलर उद्योग लगाने के लिए ‘बाबा’ के सिस्टम ने मांगी घूस, दिखावा है जीरो टॉलरेंस नीति?
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले का है. जहां संगीता नाम की महिला अपने पति रविंद्र अहिरवार और 3 बच्चे के साथ रहती थी. जहां संगीता का बॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि शराब लेकर पहुंचा. उसके बाद संगीता, रोहित और रविंद्र ने साथ मिलकर दारू पार्टी की. उसके बाद कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी.
इसे भी पढ़ें- ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?
महिला की चीख सुनकर बड़ी बेटी ऐंजल कमरे में पहुंची और दरवाजा खुलवाया. उसके बाद रोहित ने पैसे दिए और कहा अपने लिए जाओ कुछ ले लो. जब लड़की ने पैसे लेने से मना किया तो अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद रोहित संगीता का फिर से पीटने लगा. जिसके बाद ऐंजल ने मामले की जानकारी किराएदार को दी. फिर किराएदार ने डायल 112 को जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे दरवाजा खुलवाया. इस दौरान पुलिस को महिला की लाश बेड पर पड़ी मिली. बेड पर बॉयफ्रेंड बैठा था और पति कमरे में ही सोफे पर लेटा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें