झांसी. जिले में NIA की टीम ने मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी नाम के व्यक्ति के घर पर दबिश दी है. जहां विदेशी फंडिंग के मामले में NIA की टीम जांच की. इस जांच में स्थानीय पुलिस प्रशासन और अन्य जांच टीम भी शामिल हैं, जो शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के अपने साथ ले जाना चाहते हैं, लेकिन उनके समर्थकों ने NIA, ATS को घेर लिया और मदरसा शिक्षक को नहीं ले जाने दिया.

इसे भी पढ़ें- ये सुशासन नहीं ‘कुशासन सरकार’ है! UP पुलिस से मदद मांगकर युवती ने कर दिया गुनाह, बदले में मिली जेल, तो डबल इंजन सरकार में ऐसे मिलता है न्याय?

बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी का है. जहां मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर में NIA की टीम ने छापा मारा है. मुफ्ती खालिद नकवी अंसारी विदेशी बच्चों को ऑनलाइन मदरसा बच्चों को दीनी तालीम देने का काम करता है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस का डर और… रात के अंधरे में अतुल सुभाष का साला और सास बाइक से हुई फरार, भागने का VIDEO आया सामने

वहीं इस मामले को लेकर NIA और ATS टीम ने खालिद से पूछताछ की है. जिसके बाद उसे वे अपने साथ आगे की पूछताछ के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन मुफ्ती खालिद नदवी और उसके लोगों ने घर के बाहर भीड़ बुला ली है. भीड़ के जरिए मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी एनआईए और ATS पर दबाव बनाने की कोशिश की.