झांसी. पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एक आलीशान कोठी में जिस्मफरोशी के धंधे को चलाया जा रहा था. पुलिस ने छापा मारकर 7 युवती और 2 युवकों को धर दबोचा है. साथ ही कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘BJP हर तरह से बेईमानी पर उतारू है,’ सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा आरोप, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर किया ये दावा…

बत दें कि पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी कॉलोनी का है. जहां एक मकान में सेक्स रैकेट का काला कारोबार चलाया जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका समेत 7 युवतियों और 2 युवकों को पकड़ा.

इसे भी पढ़ें- ‘ये गंभीर मामला है, लोगों की जिंदगी का सवाल है…’ महाकुंभ में तीसरी बार लगी आग, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, की ये मांग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छापामार कार्रवाई में पकड़ी गई ज्यादातर युवती मध्यप्रदेश से बुलाई गई थीं. जिनसे गंदा काम कराया जा रहा था. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. वहीं हिरासत में लिए गए 2 युवकों से भी पूछताछ की जा रही है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.