झांसी. बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा कर रहे हैं. यात्रा झांसी पहुंच गई है. इस दौरान किसी ने उन्हें मोबाइल फेंककर मारा है. मोबाइल पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गाल में जा लगा. इसके बाद यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर गंंभीर सवाल उठ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘सब मोह माया है’… मॉरीशस सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बनेंगे सन्यासी, विदेशों में भी रह रहे लोगों को भी लुभा रहा महाकुंभ
बता दें कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि समाज को जात-पात की बेड़ियों से मुक्त हो, क्योंकि हम सब हिंदू भाई-भाई हैं. इस यात्रा मेंं हजारों लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इस क्रम में उनकी यात्रा झांसी में पहुंची. जहां पुष्प वर्षा के दौरान वहां मौजूद किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा.
वहीं हमले के बाद उन्होंने कहा, फूलों के साथ किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है. हमको मिल गया है. वहीं हमले से पहले यात्रा के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कहा था कि पदयात्रा को लेकर धमकियां मिल रही हैं. जिसे उन्होंने प्रायोजित बताया और कहा, जो लोग देश में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं, वह ऐसा कर रहे हैं. अगर ऐसी लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तब अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेंगे.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें