झांसी. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ऑपरेशन थिएटर के अंदर सांप मंडराता नजर आया. जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया. सांप दिखते ही तत्काल मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया. मामला सामने आने के बाद मरीजों और अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 27 में UP जीतने का रोडमैप तैयार! अखिलेश यादव ने और 3 जगहों पर ‘लोकल मेनिफेस्टो’ लाने का किया ऐलान, जानिए सपा का सियासी प्लान…

बता दें कि पूरा मामला महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर का है. जहां अस्पताल के स्टाफ को सांप दिखाई दिया. सांप दिखते ही मामले की जानकारी स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदारों को दी. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- देश बचाना है तो भाजपा को…अखिलेश यादव ने जनता से की बड़ी अपील, सरकार पर हमला करते हुए लगाए गंभीर आरोप

इस घटना के बाद मरीजों और स्टाफ को लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. ऑपरेशन थिएटर में सांप पहुंचने से सुरक्षा में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. मामले के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.