झांसी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘लाल’ ने चढ़ाई बाप की बलिः पत्थर से हमला कर बेटे ने पिता को सुलाई मौत की नींद, मामला जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बता दें कि पूरा मामला बरगांव थाना क्षेत्र के डिगारा बाइपास पर उस वक्त घटी, जब पति-पत्नी नाश्ते का ठेला लगाकर अपने घर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही जान चली गई. जिसके बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार गया. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर आ गए. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- मलबे में जिंदगी की तलाशः एका-एक ढह गई कमर्शियल बिल्डिंग, चीख से गूंज उठा इलाका, 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मृतकों की पहचान राजू यादव और राम देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है. घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.