झांसी. आज के आधुनिक जमाने में महंगी गाड़ियां औऱ पूरे तामझाम के साथ लोग शादियां करते हैं. शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें की जाती हैं, लेकिन आज के आधुनिकता के बीच एक शादी ऐसी भी हुई, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है. जहां इंजीनियर दूल्हे ने बैलगाड़ी से विदाई करावकर दुल्हन को अपने घर ले गया. इस शादी में पुरानी परंपरा की खूबसूरत तस्वीर नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सीमा कब जाएगी ‘सीमा पार’? पहलगाम हमले के बाद लोगों के बीच सीमा हैदर को लेकर छिड़ी बहस, वकील ने पक्ष में कह दी चौंकाने वाली बात

बता दें कि पूरा मामला चिरगांव क्षेत्र के जरियाई गांव का है. जहां एक शादी का चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी अपने तामझाम नहीं बल्कि पुरानी परंपरा को लेकर चर्चा में है. आधुनिकता से घिरे समाज में इंजीनियर दूल्हा अपनी परंपरा और सादगी को नहीं भूला. दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराने बैलगाड़ी से बारात लेकर पहुंचा.

इसे भी पढ़ें- ‘झूठी’ है योगी सरकारः UP से सभी पाकिस्तानियों को भेजने का किया जा रहा दावा, अब भी इस जगह मौजूद हैं 5 पाकिस्तानी

वहीं शादी होने के बाद जब विदाई का वक्त आया तो दुल्हन और दूल्हा खुशी-खुशी बैलगाड़ी में बैठते दिखे. जिसे देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए. लोगों को दूल्हे की शादगी काफी पसंद आई. इस मामले को लेकर दूल्हे के पिता ने कहा, हम किसान लोग हैं. हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए. यही वजह है कि पुऱखों की परंपरा को न भूलते हुए बहू की विदाई बैलगाड़ी से कराई है.