झांसी. एक भीषण हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- ‘वो मुझे मारकर नीले ड्रम में भर देगी’, डर के साए में जी रहा पति, दर्द बयां करते हुए कही चौंका देने वाली बात
बता दें कि घटना गुरसराय थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास उस वक्त घटी, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर ग्रामीण रतनगढ़ माता के मंदिर जवारे लेकर पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ई-रिक्शा सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में सास, बहू सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- एक तो भिखारी बोला, ऊपर से मारा भी… दूल्हे के सामने दुल्हन पक्ष ने रखी ये डिमांड, फिर ऐसा क्या हुआ कि हो गई मार
वहीं घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतकों में 2 महिलाओं की पहचान सल्लो और कलरा बाई के रूप में हुई. वहीं तीसरी की पहचान की जा रही है. तीनों की शव का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें