
झांसी. दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने खुद पर और डेढ़ साल के बेटे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. आग लगते ही बच्चा और महिला चीखने लगे. चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाई. दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें- ये कैसा ‘कानून राज’ है योगी जी? राजधानी में मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप, FIR दर्ज कराने भटकता रहा पीड़िता का पिता, फिर…
बता दें कि पूरा मामला थाना लहचूरा के बरुआमाफ गांव का है. जहां कौशल कुशवाहा नाम के शख्स की पूजा से 5 साल पहले शादी हुई थी. दोनों का एक डेढ साल का बेटा था. शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा था. अक्सर दोनों का झगड़ा हुआ करता था. हाल ही में बेटे के इलाज कराने को लेकर विवाद हुआ था. रविवार को पूजा ने बेटे और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.
इसे भी पढ़ें- UP के सिस्टम ने मार डाला! जिला कारागार के बंदी ने तोड़ा दम, पिता ने मौत पर खड़े किए सवाल, प्रशासन कर रहा ये दावा…
वहीं घर से पूजा और उसके बेटे की चीख और धुआं उठाता नजर आया. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि मां-बेटे आग की लपटों से घिरे हुए हैं. जिसके बाद तत्काल आग को बुझाया, लेकिन तब तक दोनों बुरी तरह झुलस चुके थे. दोनों को इलाज के लिए डॉक्टर के पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पूजा के मायके वालों ने दामाद और सुसरवालों पर दहेज प्रताड़ना में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति और सुसरालवालों को हिरासत में ले लिय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें