लखनऊ. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने कुल 1772 पदों पर महिलाओं के लिए विशेष भर्तियां निकाली है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक चयन प्रक्रिया के जरिए टीजीटी के 1408, पीजीटी के 314 और इंजीनियर के 50 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 1408 महिला शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जारी अधिसूचना के अुनसार भर्ती प्रक्रिया के जरिए हिंदी शिक्षक के 214, अंग्रेजी के 196, सोशल साइंस के 186, गणित के 167, होम साइंस के 160, विज्ञान के 106, आर्ट के 103, संस्कृत के 97, संगीत गायन के 50, पीई के 48, जीव विज्ञान के 42, संगीत वादन के 14, उर्दू के 12, कॉमर्स के 08, सिलाई के 04 और एग्रीकल्चर के 01 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी. संबंधित विषय में स्नातक और बीएड करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए 1 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

पीजीटी : 314 पदों पर आवेदन करने का महिलाओं के पास आज अंतिम मौका

यूपीएसईएसएसबी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 314 महिला शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसमें हिंदी के 47, संस्कृत के 34, नागरिक शास्त्र के 30, अर्थशास्त्र के 28, अंग्रेजी के 28, आर्ट्स के 27, इतिहास के 22, मनोविज्ञान के 12, संगीत वाद्य के 12,  रसायन विज्ञान के 11, समाजशास्त्र के 11, होम साइंस के 11, भौतिक विज्ञान के 10, संगीत गायन के 09, भूगोल के 08, वनस्पति विज्ञान के 06, शिक्षा के 05, पीई के 02 और गणित के 01 के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और बीएड करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – बोर्ड की परीक्षाएं अब और आगे बढ़ाई गईं, जानिए कब हो सकते हैं एग्जाम

एनटीपीसी : इंजीनियर के पदों पर होंगी भर्तियां, 6 मई तक कर सकते हैं आवेदन

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने महिलाओं के लिए विशेष भर्ती निकाली है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर और इंस्ट्रूमेंटेशन के 50 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 6 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकता है. ध्यान रहे इसके लिए गेट 2021 क्वालिफाई करने वाले ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें