अयोध्या. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सपा और कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रहार किया. उन्होंने सपा से पूछा कि अयोध्या कांड के समय किसकी सरकार थी?
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि जिन्हें पूजा करनी नहीं आती. वे हिंदुत्व की परिभाषा का बखान कर रहे हैं. उन्होंने मंच से कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद भाजपा का लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र