कानपुर. उत्तर प्रदेश में लगातर पुलिस की करतूत सामने आ रही है. कासगंज, गोरखपुर और आगरा के बाद अब कानपुर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई है. दरअसल कल्याणपुर पुलिस दिवाली के अगले दिन हुई 12 लाख की चोरी के शक में दो दिन पहले युवक को पकड़ लाई थी. कल सुबह छोड़ाअ और रात में मौत हो गई. युवक के पीठ पर बुरी तरह पिटाई के निशान हैं. युवक के परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है.
कल्याणपुर पुलिस गुवा गार्डेन निवासी युवक जितेंद्र श्रीवास्तव (25) को रविवार को उठा ले गई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा. पिटाई के बाद रविवार को देर शाम पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. घर आते ही युवक की हालत बिगड़ गई. इलाज के लिए ले जाते समय मंगलवार को युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा उबाल मार गया. उनका कहना है कि चौकी की पुलिस ने उसे पीटकर मार डाला गया है.
बताया जा रहा कि चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को हालत बिगड़ने पर पुलिस ने घर भिजवा दिया था, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना संज्ञान में आने पर एसीपी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कराई है. फिलहाल पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने के सवाल पर अफसर चुप्पी साध गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर के माधवपुरम के रहने वाले तेज नारायण के पड़ोसी वाईएस दीक्षित के घर पर चोरी हो गई थी. उन्होंने घर से बीस लाख की चोरी होने की शिकायत कल्याणपुर थाने में की थी. वाईएस दीक्षित ने पुलिस की पूछताछ में तेजनारायण के बेटे जितेंद्र उर्फ कल्ले पर शक जताया था.
इसे भी पढ़ें – कासगंज : हिरासत में मौत के मामले में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज
परिजनों ने बताया कि मुंबई में रहकर जितेंद्र मजदूरी करता था और दीपावली पर घर आया था. चोरी के आरोप में पुलिस 13 नवंबर को उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई थी. बहन व मां का कहना है कि सोमवार 15 नवंबर की रात पनकी रोड चौकी प्रभारी ने भाई के पेट में दर्द होने की बात कहकर ले जाने को कहा था. जिसके बाद थाने पहुंचकर वह जितेंद्र को लेकर घर आ गए थे. जितेंद्र ने परिजनों को पुलिस द्वारा पिटाई करने की जानकारी दी थी. जितेंद्र के शरीर पर काले और नीले निशान भी पड़े थे. हालत बिगड़ने पर उसे एलएलआर अस्पताल हैलट ले गए, जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात करीब 11 बजे जितेंद्र की मौत हो गई.
Read more – 8,865 Infections Recorded; Over 112.34 Crore Beneficiaries Immunized
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक