लखनऊ। SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह तलाक या आरोप नहीं, बल्कि संघर्ष की नई शुरुआत है। रविवार को आलोक मौर्य को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर UPPSC RO/ARO परीक्षा में शामिल होते देखा गया।

आलोक का संघर्ष से सम्मान तक

आलोक मौर्य, जो पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, अब खुद को अफसर बनाने की राह पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी परीक्षा देते हुए तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे यूजर्स “इज्जत की लड़ाई” बता रहे हैं। एक वायरल डायलॉग— “ठुकरा कर मेरा प्यार, अब मेरा इंतकाम देखोगी। उनके संघर्ष की प्रतीक बन चुका है।

READ MORE: CM योगी ने ‘नाग पंचमी’ की दी शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व प्रकृति और पंचतत्वों के प्रति सह-अस्तित्व का संदेश

जानें पूरा मामला

2010 में शादी के बाद ज्योति मौर्य PCS परीक्षा पास कर SDM बनीं।आलोक ने आरोप लगाया कि उन्होंने पत्नी की पढ़ाई में सहयोग किया, लेकिन बाद में उन्हें धोखा मिला। मामला तलाक, गुजारा भत्ता और घरेलू हिंसा के आरोपों तक पहुंचा। दोनों अब मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, कोई सार्वजनिक बयान नहीं दे रहे। लेकिन आलोक मौर्य का हर परीक्षा में शामिल होना इस बात का संकेत है कि वे खुद को फिर से स्थापित करने की ठान चुके हैं।