लखनऊ. मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक हुए. जिसमें शहर के विभिन्न कार्यों, गाइडलाइन्स और ट्रैफिक व्यवस्था आदि को लेकर मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश किया. बैठक में हेरिटेज कॉरिडोर में फसाड कंट्रोल गाइनलाइन लागू करने को लेकर निर्देश दिया गया. साथ ही कैसरबाग चौराहा में पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं यातायात संबंधित विषयों को लेकर भी निर्देश दिए गए.
बैठक में कहा गया कि हेरिटेज कॉरिडोर में फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत व्यवस्था लागू करने के लिए एलडीए, नगर निगम, लेसा, परिवहन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम पूरे रूट का सर्वे करेगी. जिसके बाद सम्बंधित विभाग गाइडलाइन के तहत स्थल पर कार्य सुनिश्चित कराएंगे.
इसे भी पढ़ें : मिशन रोजगार पर योगी सरकार : UPSSSC चयनित 1 हजार 334 अभ्यर्थियों को आज मिलेगी नियुक्ति
नो पार्किंग जोन होगा कैसरबाग चौराहा
इसके अलावा कैसरबाग चौराहे को पूरी तरह से नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद अब बी.एन. रोड पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं. वहीं हुसैनाबाद में रूमी दरवाजे के पास कॉबल स्टोन ट्रैक पर सिर्फ इक्का-तांगा व ई-रिक्शा ही चलेंगे. शेष वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव रखा गया है.
बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी-अभियंता मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक