लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन चलाने का ऐलान कर दिया है. योगेंद्र यादव ने बताया कि लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 12 अक्टूबर को कलश यात्रा निकालने जा रही है. 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा. इसके बाद 26 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में महापंचायत का आयोजन होगा. इसमें किसान यूनियनों से जुड़े कई नेता शामिल होंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि उन्होंने मोदी सरकार से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. राकेश टिकैत के मुताबिक अजय मिश्रा टेनी के केंद्रीय राज्यमंत्री के पद पर रहते हुए लखीमपुर खीरी हिंसा की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी तस्दीक की है. इसको देखते हुए अजय मिश्रा टेनी को तुरंत हटाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : 6 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा गिरफ्तार, थोड़ी देर में मजिस्ट्रेट के समक्ष होंगे पेश

बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बताया गया था. संयुक्त किसान मोर्चा ने नेताओं ने 12 अक्टूबर को कलश यात्रा, 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन और 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसान महापंचायत को आयोजित करने की बात कही है.

Read more – Lakhimpur Kheri Violence: Navjot Singh Ends Hunger Strike