लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल से भंग चल रहे शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव का एलान हो गया है. वक्फ बोर्ड चुनाव को लेकर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी अब मुसलमान नहीं है. सभी शिया सुन्नी उलमा का यह फैसला है कि वसीम रिजवी को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मुत्वल्लियों से अपील है कि चुनाव में वसीम रिजवी का कोई साथ ना दे. वसीम रिजवी को वोट करने वालों का भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

बता दें कि कुरान शरीफ पर विवादित बयान और याचिका दायर कर वसीम रिजवी मुस्लिम समाज के खिलाफ खड़े हो गए है. ऐसे में कई धर्मगुरुओं ने उनको इस्लाम से खारिज बताया है. मौलाना कल्बे जवाद ने भी वसीम रिजवी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी को ईरान समेत कई बड़े उलमा ने इस्लाम से खारिज घोषित किया है. ऐसे में जब वह मुसलमान नहीं रहे तो शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव भी नहीं लड़ सकते.

शिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि वसीम रिजवी को लेकर सभी बड़े शिया और सुन्नी उलमा की एक राय है कि वह अब मुसलमान नहीं है. साथ ही ईरान और ईराक के फतवे मौजूद है कि जो कुरान पर उंगली उठाए वह मुसलमान नहीं. इसी लिहाज से जब वसीम रिजवी शिया मुसलमान रहा ही नहीं, तो वह इस बार शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव भी नही लड़ सकता, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वसीम रिजवी का नाम खारिज किया जाए और उन्हें अब चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि अगर मेरी बात सरकार या अधिकारी नहीं मानते हैं तो मेरी अपने शिया समुदाय के मुत्वल्लियों से अपील है कि वह इसका समर्थन इस चुनाव में अब न करें. उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के 37 वोटर मुत्वल्लियों से अपील करते हुए कहा कि अगर वह शिया हैं और कुरान को मानते हैं तो वसीम रिजवी को वोट न करें.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें