Birth Anniversary of Kalyan Singh: राम मंदिर आंदोलन में निर्णायक भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व सीएम कल्याण सिंह की आज 94वीं जयंती है। उनके जयंती के अवसर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अद्वितीय उदाहरण बताया।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि असंख्य रामभक्तों के हृदय में विश्वास का दीप प्रज्वलित करने वाले श्री राम मंदिर आंदोलन के अडिग सेनानी, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, (Birth Anniversary of Kalyan Singh) ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

READ MORE: यूपी में ठंड का सितम जारी! कोहरे और गलन का डबल अटैक, IMD ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति दी

सीएम योगी ने आगे लिखा कि निष्ठा, त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति श्रद्धेय ‘बाबूजी’ ने अपनी जन-कल्याणकारी नीतियों और दृढ़ प्रशासनिक संकल्प से उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति दी। उनका जीवन समाज (Birth Anniversary of Kalyan Singh) और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है।

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि लोकप्रिय राजनेता तथा पद्म विभूषण से सम्मानित, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! राष्ट्रहित के प्रति अडिग संकल्प और स्पष्ट निर्णयों के कारण उन्होंने भारतीय राजनीति में विशिष्ट स्थान बनाया। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर आंदोलन के लिए उनका दृढ़ संकल्प, साहसिक निर्णय और उनका योगदान अतुलनीय रहा है।