Kangana Ranaut Statement on Farmers: बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर बवाल जारी है. भाजपा ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है. साथ ही उन्हें हिदायत भी दी है. हालांकि विपक्षी दल लगातार कंगना पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने BJP सांसद कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. मंगलवार को काशी में अपने आवास पर प्रेसवार्ता में अजय राय ने कहा कि किसानों पर कंगना का बयान एक सांसद के तौर पर पूरी सरकार का वक्तव्य माना जाएगा.

अजय राय ने कहा कि कंगना रनौत ने पूरे देश के किसान भाइयों को गाली दी है. किसान आंदोलन में लगभग 750 निर्दोष किसान भाइयों ने बलिदान दिया. किसान आंदोलन को इस तरह अपमानित करना और उनके संघर्ष को गाली देना, किसान भाइयों को ही नहीं बल्कि समूचे देश को गाली देने जैसा है.

अजय राय ने प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से कंगना रनौत को उनके गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक कुकृत्य के लिए तत्काल भाजपा से निष्कासित करने की मांग की. राय ने कहा कि उनके बयान से किनारा करने या फिर उनका व्यक्तिगत मत कह देने भर से काम नहीं चलेगा.

यूपीएस योजना पर संजय सिंह ने उठाए सवाल, कहा- सरकार को नहीं है कर्मचारियों की फिक्र, बस ‘आप’ बाते ही सुनिए

Kangana Ranaut Statement on Farmers

Kangana Ranaut Statement on Farmers: अजय राय ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, किसान इस देश की रीढ़ हैं. हमारी अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा आधार है किसान और खेती, लेकिन दुर्भाग्य यह कि पिछले 10 सालों से भी अधिक समय से देश के अन्नदाता को अपने वाजिब हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, गोली खानी पड़ रही है. किसानों को समर्थन मूल्य के नाम पर धोखा दिया जा रहा है.