कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर को तोड़कर ट्रक से जा टकराई. हादसे में मौके पर ही कार में सवार 6 डॉक्टरों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें- हादसा, मौत और हवालातः कृपालु महाराज की बेटी की कार को टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, चल रहा था फरार
बता दें कि पांचों डॉक्टर सैफई मेडिकल कालेज में तैनात थे. लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे. इसी दौरान तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़कर ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 5 लोगों की मौके पर जान चली गई. वहीं एक घायल को डॉक्टर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘सब मोह माया है’… मॉरीशस सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बनेंगे सन्यासी, विदेशों में भी रह रहे लोगों को भी लुभा रहा महाकुंभ
सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ. नरदेव के रूप में हुई है. मृतक डॉक्टर इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीजीआई में नियुक्त थे. सभी लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
वहीं डॉ. भीम राव अंबेडकर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. सीपी पाल ने बताया कि सुबह 5 लोगों को ब्रॉड डेड लाया गया था. जिनमें से 4 मृतकों के पास आईडी कार्ड मिला है, जो डॉक्टर हैं. एक घायल डॉक्टर को सैफई मेडिकल रेफर किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें