कन्नौज. परिवार और रिश्तेदार शादी की खुशियों में मस्त थे. बारात आने से कुछ घंटे पहले दुल्हन की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जिसके बाद मामले की जानकारी लड़के पक्ष को भी दी गई, जिसे सुनकर लड़के वालों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘सबको दो-दो मुट्ठी चावल लाना है’, सरकारी अधिकारी ने कर्मचारियों को जारी किया अजीबोगरीब आदेश, जानिए क्या है पूरा माजरा…

बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किसबापुर का है. जहां रहने वाली रिंकी की शादी राहुल से तय हुई थी. शनिवार यानी 17 मई को बारात आनी थी. ऐसे में परिवार और रिश्तेदार शादी की तैयारियों में जुटे थे. तभी अचानक रिंकी की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद परिजन उसे गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने रिंकी को दवाई दी.

इसे भी पढ़ें- बस यही दिन देखना रह गया था…ससुर पर दिल हार बैठी 3 बच्चों की मां, पति को छोड़कर हुई रफूचक्कर, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

वहीं घर आने के बाद रिंकी ने डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई खाई. दवाई खाने के कुछ देर बाद ही रिंकी की मौत हो गई. लड़के वाले बारात लेकर निकल ही रहे थे कि रिंकी के पिता का फोन लड़के वालों को पहुंचा. फोन पर रिंकी के पिता ने बेटी की मौत की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. मृतका के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.