कन्नौज. बीती देर रात यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई. बस में सवार सभी यात्रियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- भाजपाइयों के मन में जो विष भरा है…अखिलेश यादव ने सरकार को बताया PDA विरोधी, 2027 चुनाव को लेकर कर दिया चौंकाने वाला दावा
बता दें कि घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 192 पर फगुआ कट के पास उस वक्त घटी, जब यात्रियों को लेकर एक स्लीपर बस पानीपत से बिहार जा रही थी. इसी दौरान बस के आगे के हिस्से से धुआं निकलता दिखाई दिया और देखते ही देखते बस में आग लग गई. आग लगते ही बस में सवार 50 यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद तत्काल चालक ने बस को खड़ा कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मौत का निमंत्रणः बदमाशों ने गोली मारकर युवक की छीनी सांसें, खूनियों की तलाश में जुटी खाकी
वहीं बस के खड़े होते ही यात्री उतरे औऱ कुछ से खिड़की से कूदकर बाहर निकले. गनीमत रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कुछ मिनट बाद ही बस आग की लपटों में समा गई. बस में सवार लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस औऱ दमकल टीम को दी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


