उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां दो लड़कियों ने एक-दूसरे से शादी रचा ली. इस शादी की खास बात तो यह है कि इसमें एक लड़की ने विवाह के लिए अपना जेंडर ही चेंज (लिंग परिवर्तन) करवा लिया. गुरुवार को इस शादी से जुड़ा फोटो और वीडियो वायरल हुआ.
पूरा मामला कन्नौज के सरायमीरा स्थित देविन टोला मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि जेंडर चेंज करवाने के लिए 7 लाख रुपये खर्च किए हैं. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद धूमधाम से शादी समारोह हुआ. लोगों ने बताया कि यहां शादी की सभी रस्में निभाई गईं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले कुछ दिन दोनों रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. इसके बाद उसने जेंडर चेंज करवाने के लिए कई ऑपरेशन करवाए. इसके बाद दोनों के परिवार राजी हो गए. उन्होंने बड़े धूमधाम से शादी कर ली.
सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल तस्वीरों में जेंडर चेंज करवा कर एक लड़की लड़का बन गई और दूल्हा बनकर दूसरी लड़की का हाथ थाम लिया.
जेंडर चेंज कराने के लिए लड़की ने 7 लाख खर्च किए. दिल्ली में हुए ऑपरेशन लकड़ा बनकर दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी की. इसके पहले दोनों लिव इन रिलेशन में रह रही थीं.
पिछले साल बरेली में आया था ऐसा मामला
गौरतलब है कि पिछले साल यूपी के बरेली से भी ऐसा मामला सामने आया था. यहां बदायूं की लड़की बरेली में पढ़ाने आई थी. उसकी मुलाकात प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाली दूसरी लड़की से हुई. दोनों का प्रेम इस हद तक पहुंच गया कि एक ने जेंडर चेंज करवा लिया.
इसे भी पढ़ें: बिजली चोरी मामले में संभल सांसद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पावर कॉरपोरेशन ने लगाया 1 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें