कन्नौज. हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पति ने नई नवेली दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस से बचने के लिए उसकी लाश को फंदे से टांग दिया, ताकि पुलिस को हत्या नहीं आत्महत्या लगे. हालांकि, मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी आपको पता है कि नहीं..! आपके ही विभाग में चल रहा बड़ा खेला, दलित-पिछड़े अधिकारियों का मारा जा रहा हक, ऐसे ही होगा सबका साथ, सबका विकास?

बता दें कि पूरा मामला महदिउरा गांव का है. जहां रहने वाले प्रिंस की शादी 4 महीने पहले तालग्राम क्षेत्र के खबरामऊ गांव की रहने वाली मोहिनी से हुई थी. जिसकी लाश ससुराल में संदिग्ध हालात में लटकी मिली. वहीं मौके से ससुराल वाले फरार मिले. जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने मोहिनी के घरवालों को दी. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- इसे कहते हैं जीरो टॉलरेंस? कानून के राज में ‘गुंडाराज’, बदमाशों ने व्यापारी और पत्नी को मारी गोली, खौफ में ग्रामीण

घटना के बाद मोहिनी के भाई ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बहन के ससुरलाल वालों ने हाल ही में बहन को दहेज के लिए पीटा था. ससुरलाल वाले बाइक की मांग कर रहे थे. रिश्तेदारों ने समझौता कराया था. 2 दिन पहले बहन ने फोन पर हत्या की आशंका जताई थी. परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने हत्या करके लाश को फंदे में लटकाया है.