कानपुर. एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की 2 बोगियां पटरी से उतर गई. घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों और रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘कातिल’ की जुबानी खूनी कहानीः मां, बाप और बहन को दाैड़ा-दाैड़ाकर कुल्हाड़ी से काटने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार, किया चौकाने वाला खुलासा
बता दें कि मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की 2 बोगी भाऊपुर स्टेशन के पास बेपटरी हो गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं होने की जानकारी नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया. तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना की किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी, कलह और कांडः पत्नी की डिमांड पूरी करना भूला पति, दोनों के बीच हुई कहासुनी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
जानकारी के अनुसार, ट्रेन की छटवीं और सांतवी बोगी पटरी से उतरी थी. मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया था, लेकिन जनहानि न होने के कारण उसे रोक दिया गया. फिलहाल, ट्रैक को खाली करने और व्यवस्थाओं को बहाल करने के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें