कानपुर. हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद 2 इंजीनियरों ने अपनी जान गवां दी है. दोनों मामले में डॉक्टर अनुष्का तिवारी संशय के घेरे में हैं. उन पर आरोप है कि गलत तरीके से इलाज करने के बाद मौत हुई है. पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं पड़ताल में डॉक्टर के खिलाफ कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः पति ने पत्नी को जमकर पीटा, छत से नीचे उल्टा टांगा, हैवानियत का VIDEO देख दहल उठेगा दिल
बता दें कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि खुद को MBBS बताने वाली अनुष्का तिवारी के पास डिग्री है ही नहीं. अनुष्का के पास BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री है. BDS डिग्रीधारी अनुष्का खुद को डर्मेटोलॉजिस्ट बताकर लोगों का हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कर रही थी. इस दौरान मानकों की अनदेखी की गई थी. इसी वजह से दोनों मरीजों की जान चली गई. पुलिस ने क्लिनिक सील कर दिया है. फरार डॉक्टर की तलाश में पुलिस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ऐसी भयानक मौत… ऑटो से टकराया युवक, सिर के उड़े चिथड़े, मंजर देख लोगों की निकल गई चीख
डॉक्टर ने मानी थी अपनी गलती
पनकी पॉवर प्लांट में पदस्थ इंजीनियर विनीत दुबे गंजेपन से जूझ रहे थे. ऐसे में उन्होंने 12 मार्च को कल्याणपुर स्थित डॉ. अनुष्का के प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया. हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हुई. पत्नी जया के मुताबिक, हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान पति के चेहरे पर सूजन आ गई थी.
उनका कहना है कि डॉक्टर ने खुद मुझे फोन कर बताया था कि विनीत की तबीयत खराब हो गई है. डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी. जिसके बाद विनीत को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इंफेक्शन इतना फैल चुका था कि 15 मार्च को विनीत की मौत हो गई. जब पत्नी ने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कबूल किया कि हेयर ट्रांसप्लांट सही से नहीं हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें