कानपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार 3 दोस्तों को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाका चित्कार से गूंज उठा. घटना से गुस्साए ने जमकर बवाल काटा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए ग्रामीणों को समझाया-बुझाया.

इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में कानून है या ‘जंगलराज’! बीच सड़क सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को करणी सेना ने रोका, फिर जो किया…

बता दें कि घटना कानपुर-झांसी हाईवे पर पटेल चौक के पास घटी है. रात को 3 दोस्त बाइक से पुखरायां से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सोम ढाबा के सामने पीछे से आई रोडवेज बस ने ठोकर मार दी. घटना इतनी भयावह थी कि तीनों की मौक़े पर ही जान चली गई. आसपास में मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया! LDA की जमीन आवंटन की 24 फाइलें गायब, STF ने एक और संदिग्ध को दबोचा, आखिर किसने किया खेला?

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की. वहीं जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को सड़क से हटाय़ा. तीनों मृतकों की पहचान अनुराग (18), वीरू उर्फ छंगा (20) और अर्जुन (20) के रूप में हुई है.