कानपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एख तेज रफ्तार कार ने पिता-पुत्र समेत 3 बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों की जान चली गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…
बता दें कि घटना मूसानगर थाना क्षेत्र में उस वक्त घटी, जब पिता-पुत्र और गांव का एक युवक बाइक से जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान हलिया मोड़ के पास घाटमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना होता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई फिर आ गए’, 33 IAS के ट्रांसफर पर अखिलेश यादव का तंज, CM योगी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
उसके बाद ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर एंबुलेंस के साथ पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए पुखरायां सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बृजेंद्र (30) और नंदू (32) को मृत घोषित कर दिय़ा. वहीं घायल सुरजीत (8) को कानपुर हैलट रेफर कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें