कानपुर. यूपी में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब बेटियों के साथ दरिंदगी के मामले सामने न आएं. हर रोज कहीं न कहीं बेटियों के साथ रेप के मामले सामने आते हैं. इसके बाद भी ‘अंधी’ सरकार का ‘बहरा’ सिस्टम गहरी नींद में नजर आ रहा है. हालांकि, सीएम योगी बेहतर कानून व्यवस्था के दावे तो करते हैं, लेकिन ये दावे कागजों तक ही सीमित हैं. दावों का जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है! अगर ऐसा होता तो बेटियों पर हो रहे बेलगाम जुल्म थमते नजर आते. ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां 4 दरिदों ने 14 साल की लड़की को अपना हवस का शिकार बनाया.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘तानाशाह’ सरकार! खाद के लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, भाजपा सरकार और उसके सिस्टम का ये कैसा सलूक?

बता दें कि पूरा मामला ककवन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक किशोरी रात में घर से बाहर किसी काम से गई थी. इसी दौरान 4 युवक किशोरी को अगवाकर सुनसान जगह पर ले गए. जहां चारों ने बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया. वारदात के बाद किशोरी अपने घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी. सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में चरम पर अत्याचार! CM योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने 4 आरोपी दीपू यादव, रविंद्र यादव, भोला यादव और इक्कू यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए कई घरों की तलाशी भी, लेकिन चारों पुलिस के हाथ नहीं लगे. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.