कानपुर. ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने 4.25 लाख के गहने और 4.25 लाख कैश पार कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ड्राई फ्रूट्स व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. व्यापारी ने एक युवक पर चोरी करवाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जिस थाली में खाया उसी में छेद! ज्वेलरी कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी ने कर दिया कांड, 35 लाख का सोना लेकर हो गया फरार

बता दें कि पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले ड्राई फ्रूट्स व्यापारी अपने परिवार के साथ भाईदूज मनाने के लिए ससुराल गए थे. वहीं परिवार के अन्य सदस्य वैष्णो देवी गए थे. घर पर कोई नहीं था. जब व्यापारी परिवार भाईदूज मनाकर लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो व्यापारी के होश उड़ गए. लॉकर के ताले टूटे हुए थे.

इसे भी पढ़ें- ‘इतने जूते मारूंगा कि…’, लेखपाल को SDM ने दी धमकी, बंधक बनाकर मारपीट करने का भी आरोप, जानिए पूरा मामला

इस दौरान व्यापारी ने पाया कि आलमारी से गहने और कैश गायब थे. चोरों ने कैश और गहने समेत 8.50 लाख का माल साफ कर दिया था. वहीं घर का सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा था. व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.