कानपुर. अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर लगातार सवाल खड़ा करते आ रहे हैं. महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर सपा सुप्रीमो ने योगी सरकार और केंद्र सरकार को भी लपेटा है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट पर बेईमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने यह तक कह दिया कि अगले चुनाव में चार सौ बीसी नहीं चलेगी.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ, हादसा और अपनों को खोने का गमः हर रोज श्रद्धालु सड़क हादसे में गवां रहे जान, अखिलेश यादव ने सरकार को लिया आड़े हाथ

बता दें कि अखिलेश यादव कानपुर के श्यामनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने योगी सरकार और मोदी सरकार को लेकर कहा, ये डबल इंजन नहीं डबल ब्लंडर सरकार है. सरकार ने 100 करोड़ लोगों के लिए तैयारी की थी, लेकिन 60 करोड़ लोग ही पहुंचे. इसके बावजूद व्यवस्था करने में सरकार नाकाम रही. इनकी सारी व्यवस्था फेल हुई है. भाजपा सबसे भ्रष्ट है. नाले साफ नहीं, बजट साफ कर देती है.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भिड़ंत, 1 की गई जान, 4 घायल

आगे अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव का भी जिक्र किया. अखिलेश यादव ने कहा, बेईमानी करने के बाद चुनाव कराया गया और उसे जीता है. अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की चार सौ बीसी नहीं चलने देंगे.