कानपुर. एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक युवक के थाली में कढ़ी परोसी गई, जिसे देखकर वह आगबबूला हो गया और छत से कूदकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- डांट बनी 3 जिंदगियों की कालः मस्जिद में मौलाना परिवार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 2 नाबालिगों ने बताई हत्या की खौफनाक वजह

बता दें कि पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के घाऊखेड़ा का है. जहां करवाचौथ की पूजा के बाद पूरा परिवार एक साथ खाना खाने के लिए बैठा. इस दौरान सुमित कुमार (19) की पत्नी ने उसकी थाली में कढ़ी परोस दी. कढ़ी परोसता देख सुमीत भड़क गया और खाना छोड़कर छत की ओर भाग गया. बेटे को छत में भागता देख पिता भी पीछे दौड़े. सुमीत के पिता उसे कुछ कह पाते कि उससे पहले ही उसने 2 मंजिला इमारत से छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 4 लड़के और हैवानियतः राजधानी में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

वहीं सुमीत के छत से कूदते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन तत्काल सुमीत को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि सुमीत नशे का आदी था. आत्महत्या करने के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है.