कानपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इलेक्ट्रिक ऑटो को ठोकर मार दी. हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘अंधी’ सरकार और ‘बहरा’ सिस्टम! न भाजपा सांसद, न विधायक और न मंत्री ने सड़क बनवाने की उठाई जहमत, फिर ‘विकास’ के गड्ढे में लेटकर युवक ने…
बता दें कि घटना पनकी थानाक्षेत्र के भौंती गैस प्लांट के पास उस वक्त घटी, जब देर रात ऑटो चालक बुकिंग पूरी कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान हाइवे पर किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में ऑटो पलट गया, जिसके नीचे दबने से ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ठोकर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- जनता बेहाल है…भाजपाई अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गए हैं? बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला
वहीं राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान ग्वालटोली के खलासी लाइन निवासी सनी कुमार (30) के रूप में हुई है. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें