कानपुर. आत्महत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक छात्र ने वीडियो कॉल करके गर्लफ्रेंड के सामने सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना के बाद युवती जांच के रडार में है. पूछताछ के बाद घटना की असल वजह का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पोस्टर, सियासत और चेतावनीः बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर लगाई अखिलेश यादव की फोटो, भाजपा और बसपा ने बोला तीखा हमला

बता दें कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बीसीजी डिप्लोमा के छात्र अरविन्द प्रजापति को घर वाले फोन कर रहे थे. अरविंद ने कॉल रिसीव नहीं किया तो परिजन उसके कॉलेज हॉस्टल जा पहुंचे. जहां परिजनों ने कई बार दरवाजा खटखटाया. दरवाजा न खुलने पर कॉलेज प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो नजारा देख सबके होश उड़ गए. छात्र फंदे में लटका मिला.

इसे भी पढ़ें- ‘आतंकवाद का साथी राहुल गांधी’, नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ सड़कों पर लगे विवादित पोस्टर, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल

जांच में पुलिस को अरविंद का फोन मिला है. अरविंद ने अंतिम कॉल अपनी गर्लफ्रेंड को किया था. जांच में ये बात भी सामने आई है कि उसकी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लड़ाई हुई थी. जिसके बाद उसने खौफनाक कदम उठाया. पुलिस अब युवती से पूछताछ करेगी. पूछताछ और जांच के बाद ही अरविंद के सुसाइड करने की असल वजह का पता चल पाएगा.