कानपुर. भाजपा नेत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया गया. जिससे उनकी मौत हो गई. मौत के बाद भाजपा नेत्री के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. आरोप ये भी है कि सवाल उठाने पर नर्सिंग होम के लोगों ने उनसे मारपीट भी की है.
इसे भी पढ़ें- 100 मीटर घसीटते ले गई मौतः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 दोस्तों को मारी ठोकर, 2 ने तोड़ा दम, घर से ये बात कहकर निकले थे तीनों…
बता दें कि पूरा मामला कल्याणपुर स्थित अर्शिया हॉस्पिटल का है. जहां बीजेपी अंतर्राष्ट्रीय महिला सभा की नेता सुनीता शुक्ला पैर का इलाज कराने के लिए अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंची थी. इस दौरान कंपाउंडर और नर्स ने अटेंड किया. उसके बाद अचानक से आईसीयू लेकर गए. जहां इंजेक्शन लगाया गया. जिसके कुछ देर बार उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- बताओ भला क्या जमाना आ गया है! मां से नाराज होकर 16 साल की लड़की ने लगाई फांसी, जानिए किस बात से गुस्सा थी…
वहीं मौत के बाद भाजपा नेत्री की दोनों बेटियों ने जमकर बवाल काटा. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को भाजपा नेताओं को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, विधायक और भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंच गए. इस दौरान भाजपा नेत्री की बेटियों ने नर्सिंग होम के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गलत इंजेक्शन लगाने की बात कही. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें