कानपुर. प्रदेश के मुखिया मंचों से जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके पार्टी के नेताओं को फुल टॉलरेंस पसंद है! स्थिति ऐसी है मुख्यमंत्री की बात को ही उनके पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तवज्जों नहीं दे रहे हैं. जिसकी जीती जागती तस्वीर एक रामलीला कार्यक्रम में देखने को मिली. भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक नेता ने गुंडई दिखाते हुए एक युवक को गोली मारने की धमकी दे डाली. जिसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘बदहाल विकास’: भाजपा के झूठे दावे, घुटनों तक गहरे दलदल से गुजरी शव यात्रा, नर्क से बद्दतर स्थिति, यही है अच्छे दिन?
बता दें कि सचेंडी थाना इलाके के भौंती गांव में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बीजेपी युवा मोर्चा का नेता अमितेश शुक्ला भी पहुंचा था. जहां मंच पर डांसर डांस कर रही थी. इस दौरान भाजपा नेता अमितेश शुक्ला ने डांसरों पर सरेआम पैसा लुटाना शुरू कर दिया. जिस पर आयोजकों और रामलीला कमेटी के सदस्यों ने आपत्ति जताई तो अमितेश शुक्ला तैश में आ गया. इस दौरान जमकर जुबानी विवाद हुआ.
इसे भी पढ़ें- क्या सोचा था, बच जाओगे! कैश वैन से 2 करोड़ की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 1 करोड़ और असलहे के साथ धरे गए 6 शातिर
वहीं विवाद बढ़ता देख भाजपा नेता अमितेश शुक्ला ने अपने कमर से पिस्टल निकाली और कमेटी के एक सदस्य के पेट पर टिका दी. इस दौरान अमितेश शुक्ला ने धमकी देते हुए कहा, चट से गोली मारूंगा, कोई बचा नहीं पाएगा. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और अमितेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने पिस्टल भी जब्त कर लिया है. खास बात ये है कि भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के साथ अमितेश शुक्ला की तस्वीरें भी हैं, जो अब वायरल हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें