
कानपुर. यूपी में भाजपा सरकार के नेता सत्ता के नशे में इतना चूर हैं नियम-कायदे उनके लिए कोई मायने नहीं रखते. BJP की उत्तर ईकाई जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ये भी भूल गए कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें तो बस याद रही तो अपनी नेतागिरी. इसलिए तो नेता जी अस्पताल को ही अपना पार्टी कार्यालय बना डाला और नेताओं की बैठक कर डाली. बैठक से पहले बकायदा नेता जी के पीछे बड़ा सा भारतीय जनता पार्टी का बैनर भी लगाया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. नेता जी के बैठक करने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या इस पर सीएम योगी संज्ञान लेंगे या फिर जानकर भी अंजान बने रहेंगे और कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें- प्यार ने हत्यारा बना दियाः साली के लिए लिखी घरवाली की मौत की स्क्रिप्ट, फिर कातिल की इस एक गलती ने पहुंचा दिया जेल…
बता दें कि BJP की उत्तर ईकाई जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित को पैर में फ्रैक्चर हो गया. वो अस्पताल में भर्ती कराए गए. बेड के पीछे ही उन्होंने पार्टी का बोर्ड लगाकर कार्यकर्ताओं की बैठक कर डाली. बैठक के दौरान बीजेपी के नेता मरीजों के बेड पर बैठे नजर आए. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा की सरकारें सुप्रीम कोर्ट की…’, बुलडोजर एक्शन पर डिंपल यादव का करारा हमला, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, भाजपा प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संगठन स्तर पर 14 अप्रैल तक उत्सव मनाया जाना है. उत्सव पर हर दिन के अभियान को मूर्त रूप देने के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने मेदांता अस्पताल के बेड पर बैठ पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक