कानपुर. एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लोगों से शादी कर रेप के केस में फंसाने और उगाही करने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ‘लुटेरी दुल्हन’ ने प्यार के जाल में फंसाकर 12 लोगों से करोड़ों रुपए की उगाही की है. आरोपी के खाते में मौजूद रकम देखकर पुलिस की भी आंखें चौंधिया गई. लुटेरी दुल्हन की चारसौबीसी की पोल उसकी चौथी शादी के बाद खुली.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर जिंदगी का ‘अंतिम सफर’: बाइक और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल

बता दें कि दिव्यांशी ने कानपुर में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने कुछ महीने पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी रचा ली. शादी के बाद दोनों के बीच संबंध बने और फिर उसने दरोगा पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने पत्नी दिव्यांशी की पड़ताल की और कई सबूत इकट्ठे किए और उसे जांच टीम को सौंपा. उसके बाद पत्नी दिव्यांशी और उसके मां खिलाफ मामला दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें- सैलरी से पेट नहीं भरता? हरदोई में दरोगा 70 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

वहीं दिव्यांशी और उसके मां खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पुलिस को जांच में पता चला कि दिव्यांशी ने इससे पहले 3 शादियां 2 बैंक मैनेजर और 1 सब इंस्पेक्टर के साथ रचा चुकी है. शादी के बाद तीनों के साथ संबंध बनाकर रेप के केस में फंसाया है. साथ ही तीनों से करोड़ों की उगाही भी की. जांच में ये भी बात सामने आई कि तीनों से शादी करने के अलावा दिव्यांशी ने 9 और मर्दों से करोड़ों रुपए की उगाही की है. पुलिस ने जब दिव्यांशी का खाता खंगाला तो 8 करोड़ रुपए मिले, जिसे देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. वहीं चौथी शादी ने उसके साजिश की पोल खोलकर रख दी.