कानपुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. गोद भराई कार्यक्रम से लौट रहे थे जीजा-साली को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. घटना में जीजा-साली की जान चली गई. घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- लड़की होना पाप है! बारात के दिन दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के पिता को फोन, फिर जो कहा पैरों तले खिसक गई जमीन
बता दें कि घटना महाराजपुर थानाक्षेत्र की है. बिठूर के गुरुसांवपुर निवासी रामचंदर उर्फ चंदन अपने साले के गांव गोदभराई रस्म के लिए साली के साथ गया था. जहां से जीजा-साली बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को ठोकर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- डरा देगा ये मंजर…आगे मेटाडोर, बीच में कार और पीछे से आई रोडवेज बस, उसके बाद का नजारा देख लोगों में मच गया कोहराम
घटना होता देख राहगीरों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद तत्काल मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जीजा-साली को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें