कानपुर. जिले में बच्चों से भरी एक स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. हादसे में 6 बच्चे और शिक्षिका घायल हुई है. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. शिक्षिका और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त बस में 20 बच्चे और शिक्षिका सवार थी.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे से होटल में आकर मिलो’, नौकरी दिलाने के बहाने युवती को मिलने बुलाया युवक, बिरयानी खिलाकर मिटाई हवस की भूख

बता दें कि पूरी घटना नवाबगंज के मैनावती मार्ग पर घटी है. जहां जीडी गोयनका स्कूल की बस सुबह करीब 8:30 बजे बच्चों और शिक्षिका को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बस की कमानी टूट गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाडर पर चढ़कर पलट गई. बस को पलटता देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों के साथ शिक्षिका को बाहर निकाला. जिसके बाद घटना में घायल बच्चों और शिक्षिका को लेकर पास के अस्पताल में पहुंचे. जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- ये आदमी है या हैवान! पत्नी के होठों को दांत से काट खाया पति, जोर से चीख पड़ी महिला, फिर…

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एनआरआई सिटी से करीब दो सौ मीटर आगे स्कूल से करीब आधा किमी पहले सड़क पर एक चैंबर बना हुआ है, जो काफी उठा है. इतना ही नहीं उसके ठीक बाजू में एक बहुत बड़ा गड्ढा भी है, जिससे बचने के लिए बस चालक ने बस को डिवाइडर की मोड़ा. इसी दौरान बस कमानी टूटी और बस पलट गई.